बीडीए ने 400 प्लाट बेचकर कमाये 150 करोड़, अब बनेंगे होटल, अस्पताल और मल्टीप्लेक्स

बरेली। शुक्रवार को बीडीए ने ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टर-1 बी में भूखंड आवंटन के लिए लॉटरी निकाली। 400 आवासीय भूखण्डों के लिए 523 लोगों ने पंजीकरण कराया था। 400 भूखंडों को बेचकर प्राधिकरण ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है। योजना के तहत होटल, अस्पताल, मल्टीप्लैक्स विकसित किए जाएंगे। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली-बीसलपुर मार्ग और 80 मीटर चौड़े लखनऊ-दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है। योजना मे 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्राविधान किया गया है। इसके अलावा आंतरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक रखी गई है। सभी बिजली की लाइने पूरी तरह से भूमिगत है। योजना के अन्दर ही 132 केवीए का विद्युत उपकेन्द्र भी प्रस्तावित है ताकि योजना के निवासियों को बिजली कटौती की समस्या न झेलनी पड़े। एम्यूजमेन्ट पार्क कम्यूनिटी सेन्टर भी विकसित किये जा रहे है। होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि विकसित किए जा रहे है। विशाल स्पोटर्स स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेन्ट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किए गए है। अधिकारियों के आवास भी प्रस्तावित किए गए है। योजना के विकास के साथ बीडीए के आसपास के गांवों में भी विकास कार्य करायेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *