बरेली। बीडीए की सख्ती के बाद भी अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को नैनीताल रोड पर बन रही सात अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसमें एक मेडिकल कॉलेज के सामने जिला पंचायत सदस्य के साथ एक उद्यमी कॉलोनी विकसित कर रहा था। नैनीताल रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास 40 बीघा में बिना बीडीए की स्वीकृति के नरेंद्र पटेल, आसिफ और अशोक गोयल आदि द्वारा चारदीवारी, सड़क आदि का निर्माण कार्य करवाकर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्रवर्तन टीम ने इसे ध्वस्त कर दिया और बुलडोजर से सड़क को खोद डाला है। भोजीपुरा के निकट मझौआ रोड पर मुन्ने मन्सूरी द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। इसी जगह पर वंदना सक्सेना द्वारा लगभग 24 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण और मझौआ रोड पर ही लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल मे आरिफ एवं लाल बहादुर गंगवार आदि क्षेत्रफल मे अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। प्रवर्तन टीम ने तीनों अवैध कालोनियों में किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। टीम ने भोजीपुरा रोड पर घंघोरा-घंघौरी में अभयपुर रोड पर धर्मेन्द्र कुमार आदि द्वारा लगभग सात बीघा क्षेत्रफल में हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पिपरिया में मॉडल विलेज में सचिन यादव आदि द्वारा सड़क साइट आफिस एवं भूखंडों का चिह्राकंन किया गया था। इस कालोनी के निर्माण में वह व्यक्ति भी शामिल होना पाया गया जिसने पांच साल पहले सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट के सामने अतिक्रमण हटाने गई बीडीए की टीम पर हमला बोल दिया था। इसी मार्ग पर इंजीनियरिंग कालेज के सामने सात बीघा क्षेत्रफल में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के बनाई जा रही कालोनी पर भी बीडीए ने बुलडोजर चला दिया है। प्रवर्तन टीम में सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह आदि शामिल रहे। बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार ने कहा कि बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये अवैध कालोनियों और निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव