मड़ियाहूं- भदोही जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीड़ी लदी ट्रक में आग लग गयी। चालक व खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार रामपुर थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुची। आपको बताते चले की रामपुर थाना क्षेत्र के गनोहोना दादर गांव के पास मेन हाइवे पर बीड़ी लदी ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिससे ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के बगल में उतार कर अपनी जान बचाई ।मौके पर भारी पुलिस बल ने मेन हाइवे पर लगे जाम को खत्म करा कर आवा गमन को शुरू कराया ।
रिपोर्ट- सन्दीप सिंह, अन्तिम विकल्प