बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के पुराने तीन ताजियों में से एक बीच का मोहल्ला वाला ताजिया जुमेरात को उठाया गया। मोहर्रम की पहली जुमेरात को उठने वाला बीच का मोहल्ला वाला ताजिया जुमेरात को अपनी पूर्व परम्परा के अनुसार इमामवाड़े से निकाला गया। यह ताजिया बीच का मोहल्ला इमामबाड़े से निकलने के बाद अंसारी मोहल्ला सहित बस्ती मे घूमता है। जुमेरात को यह ताजिया इमामबाड़े से निकलने के बाद अपने निर्धारित रूट पर होते हुए जुमे शुक्रवार को वापिस इमामबाड़े में पहुंचता है। पुराने समय मे तीन प्रमुख ताजिये अगवाड़ा मोहल्ला बीच का मोहल्ला और पिछौड़ा मोहल्ला हुआ करते थे लेकिन वर्तमान में हर मोहल्ले मे तख्त ताजिए उठते है। मोहर्रम की नौ तारीख एवं दस तारीख को भारी भीड़ भाड़ रहती है। इसके अलावा ग्राम अगरास मे सात तारीख को मेहंदी में भीड़ भाड़ रहती हैं। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने जिस रूट से ताजिया निकलता है उसका मुआयना किया। चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत दल वल के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान मोइनउददीन, सरदार अंसारी, फईम बबलू, समीर बाबा, साजिद रजा, आरिफ प्रधान, असद अंसारी, इरशाद हुसैन, आकिब सकलैनी, अमान अंसारी, आफताब आलम आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव