बीएसएफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑरा रीडिंग एवं स्कैनिंग कार्यशाला हुई संपन्न

विशिष्ट अतिथि डॉ अमित राठौर एवं डॉ विनोद राठौरबीइंग उपस्थित

बरेली। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन द्वारा बरेली में पहली बार आयोजित दो दिवसीय “ऑरा रीडिंग वर्कशाप एवं ईएसटैक स्कैन ” का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अमित राठौर एवं डॉ विनोद राठौर उपस्थित रहे। भारी संख्या में दूसरे दिन लोगों ने अपने ऑरा की रीडिंग एवं स्कैनिंग करायी। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में 356 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं 108 लोगों ने अपना ऑरा की रीडिंग एवं स्कैनिंग कराया। साथ ही काफी संख्या में लोगों ने राजस्थान से आए एस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ अजय चौहान से भी अपनी परेशानी से संबंधित परामर्श प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने बताया कि
बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के इस दो दिवसीय वर्कशाप एवं ऑरा रीडिंग एवं स्कैनिंग कार्यक्रम में बरेली शहर वासियों से अभूतपूर्व स्नेह एवं सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आगे भी संस्था समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन शहर वासियों को प्रदान करेगी। आध्यात्मिक गुरु एवं फाउंडर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऑरा को समझने की प्रक्रिया के पश्चात काफी लोगों ने क्रिस्टल एवं हीलिंग उत्पादों की खरीदारी भी की। कार्यक्रम समापन दिवस पर आध्यात्मिक गुरु एवं फाउंडर धर्मेंद्र कुमार, सुनील बारगजे, अजय चौहान, डॉ अमित राठौर, डॉ विनोद राठौर , श्रीमती वैशाली जौहरी, शिवम यादव, श्रीमती सुमन रानी, आशीष जौहरी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल, श्री भोलानाथ ग्लोबल हॉस्पिटल एवं बॉम्बे हौजरी ने मुख्य रूप से अपना सहयोग प्रदान किया।

– बरेली से आशीष कुमार जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *