बीएसएफ जवानों ने दिया स्वच्छता फ्रीडम रन के जरिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश

बाड़मेर/राजस्थान- फिट इंडिया अभियान एवं भारत पाकिस्तानी सरहदों पर बसें हुए सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत थीम के साथ फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन के अभियान के तहत बीएसएफ की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया।

बीएसएफ सीमा चौकी मुनाबाव से तेरहवीं बटालियन की ओर से आयोजित स्वच्छता फ्रीडम रन, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान में बीएसएफ, स्थानीय पुलिस,सरहदों पर रहने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इस अभियान के दौरान ग्रामीणों एवं छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाए गए जो सरहदों को पार करते हुए आसमान में गूंजा। इसके अलावा जवानों ने सीमा चौकी मुनाबाव में पौधारोपण अभियान के तहत एक जवान और दस पौधे का मिशन के तहत पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *