बरेली। बीएड को प्राथमिक शिक्षा भर्ती से बाहर किए जाने को लेकर बीएड पास छात्र लगातार आंदोलन कर रहे है। गुरुवार को छात्र संघ मोर्चा ने सेठ दामोदर पार्क से डीएम ऑफिस तक रैली निकाली। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर छात्रों ने बीएड पास अभ्यर्थियों को सभी तरह की शिक्षक भर्ती में शामिल करने का मौका देने की मांग की। बीएड छात्र छात्राओं ने सरकार से प्राथमिक शिक्षा विभाग मे पुनः अध्यादेश को बहाल करने की मांग की है। आपको बता दे कि बीएड छात्र छात्राएं अपने को ठगा महसूस कर रहे है। संभावना इस बात की भी है सरकार मामले पर जल्द कोई एक्शन नही लेती है तो छात्र किसी बड़े आंदोलन कर सकते है। आकाश, अभिनव, रुद्रांश, कुलदीप आदि ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव