बरेली। बुधवार को जनपद के ब्लॉक क्यारा के निवर्तमान बीईओ व बर्तमान मे बदायूं के बीईओ मनोज राम का उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने वारीनगला के जया लॉन मे ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने स्वागत किया। उसके बाद पौधारोपण कर जनसामान्य को बारिश के मौसम में धरती पर हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण सुरक्षा के संदेश दिया। बीईओ मनोज राम ने बताया कि मानव जीवन और भावी पीढ़ी के सुरक्षित जीवन के लिए धरती पर पेड़ों का बढ़ना जरूरी है। वृक्ष धरती के श्रृंगार है।।
बरेली से कपिल यादव