बरेली। जनपद के ब्लॉक क्यारा के पूर्व मा. वि. गौतारा मे खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को नेट परीक्षाफल का वितरण किया। परीक्षाफल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे चहक उठे। बीईओ ने कहा कि शिक्षा की नीव मजबूत हो तो सफलता की उम्मीद दोगुनी हो जाती है। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए परीक्षाफल वितरण किया। प्रधानाध्यापक मानवेंद्र सिंह यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर एआरपी अमिता नारंग, सहायक अध्यापक सरस्वती गंगवार, संतोष कुमारी एवं सत्यदेव शर्मा सहयोगी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव