बरेली। थाना भुता क्षेत्र के गांव सिमरा बहोरनगला में प्राइमरी स्कूल के गेट गिरने की जांच बीईओ करेंगे। बीएसए ने उन्हें तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि थाना भुता क्षेत्र के गांव के प्राइमरी स्कूल मे मुख्य द्वार लोहे का बना हुआ था। गुरुवार को बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान गेट भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के दौरान कक्षा-एक का छात्र ऋषभ गेट से निकल रहा था। मलबे के टुकड़े छात्र पर गिरे। जिससे वह घायल हो गया। वह चीख-पुकार करता गांव पहुंचा। धमाके की आवाज होने के बाद बच्चों मे दहशत फैल गई। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गेट के मुख्य द्वार पर पड़े मलबे को हटाकर लोहे के गेट को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बच्चों को छुट्टी के बाद बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया स्कूल का गेट घटिया सामग्री से बनाया गया था। ग्रामीणों ने कई बार गेट को दोबारा बनाए जाने की मांग की। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारिका ने बीईओ गेट गिरने की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने गेट गिरने की जानकारी बीएसए विनय कुमार को दी। बीईओ पीएस राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव