बिहार- मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सरैया प्रखंड के सैकड़ो महिला पुरूष रसोइया ने सीएम नितीश कुमार का पुतला दहन जैतपुर मोड़ सरैया मे किया । इसके पूर्व जगतसिंह उच्च विद्यालय मनिकपुर के प्रांगण से सैकड़ो की संख्या मे जुलूस निकाला जो राज्य सरकार विरोधी गगन भेदी नारो के साथ उक्त स्थल पहुंचा ।जहां पुतला दहन कर सभा किया । जुलूस का नेतृत्व एवं सभा की अध्यक्षता यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया । वही रामकिशन पासवान, हरदेव सिंह, कंतलाल साह , शिवकुमारी देवी, चिन्ता देवी, सुमित्रा देवी, रेणु देवी, मीना देवी, आदि ने संबोधित किया । ज्ञात हो कि शुक्रवार से ही प्रखंड मे बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर रसोईया अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार हमारी सत्रह सूत्री मांग पर जब तक विचार नही करेगी हमारा आन्दोलन जारी रहेगा ।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार
बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी यूनियन ने किया सीएम नितीश कुमार का पुतला दहन
