बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के वार्षिक बैठक में नये सत्र के लिये कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चयन

बिहार- सारण (छपरा)जिले के बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन का वार्षिक जेनेरल मीटिंग छपरा के होटल अशोका ग्रांड में आयोजित किया गया। एएफआई के प्रेक्षक पी. के. श्रीवास्तव व बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेक्षक एस. पी. बैठा तथा रवींद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में नये सत्र के लिए कार्यकारिणी का चयन किया गया। सर्वसम्मति से पूर्व उपसभापति सलीम परवेज अध्यक्ष और लियाकत अली सचिव चुने गये। उक्त जानकारी कमिटी गठन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नव नियुक्त अध्यक्ष श्री परवेज ने देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर के राकेश कुमार को सीनियर उपाध्यक्ष, भागलपुर के मो. नेसार आलम, भोजपुर के यशवंत कुमार सिंह, वैशाली के मुकेश सिंह, सिवान के कृष्णमोहन सिंह, पटना के मो. सालेह को उपाध्यक्ष, सारण के गजेंद्र सिंह को सीनियर संयुक्त सचिव, पटना के अरशद अहमद, मुजफ्फरपुर के विवेक कुमार, शेखपुरा के राजीव कुमार, मुंगेर के शत्रुघ्न यादव, रोहतास के विनय कृष्ण को संयुक्त सचिव, पटना के शम्स तौहीद को कोषाध्यक्ष और लखीसराय की खुशबू कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।रिटर्निग अफसर की भूमिका अधिवक्ता निर्मल कुमार सिंह ने निभाई. श्री परवेज ने कहा कि नये सत्र में हमारी प्राथमिकता होगी कि बिहार के एथलीट राष्ट्रीय से बढ़ कर अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक खेलने जाएं और प्रदेश का नाम रौशन करें!उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आधारभूत संरचना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में वे सार्थक प्रयास करेंगे और सरकार से भी इस दिशा में कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और वार्ता करेंगे | इस मौके पर पूर्व ऐडहाक कमेटी के सदस्य संदीप मेहता, संजय सिंह, साबिर अली, के साहिल, अजय सिंह समेत 26 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *