बिशारतगंज पुलिस ने सपा प्रत्याशी सहित 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी विजय देवनाथ बाबा की शिकायत पर बिशारतगंज पुलिस ने समाजवादी पार्टी के बिथरी चैनपुर विधानसभा प्रत्याशी अगम मौर्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड नियमों का पालन न करने में 50 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर मे कहा गया कि सपा प्रत्याशी अगम मौर्य द्वारा अपने समर्थकों के साथ तीन दिन पूर्व बिना मास्क लगाए और बिना अनुमति के नुक्कड़ सभायें और मतदाताओं से जनसंपर्क किया गया। इस मामले में भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी विजय देव नाथ ने पुलिस से आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड नियमों का पालन न करने की शिकायत की गई। पुलिस इस मामले मे प्रत्याशी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद रियाज अंसारी, सपा विधानसभा महासचिव रमेश यादव सहित 50 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुकदमे मे आईपीसी धारा 188, 269, 270 तथा महामारी अधिनियम की धारा 03 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।