बिन्दकी बस स्टेशन रो-रहा है अपनी बदहाली के आंसू

फ़तेहपुर- संसदीय क्षेत्र व बिन्दकी विधानसभा की तहसील तथा नगर पालिका का बस स्टेशन पूर्व की कुछ पंचवार्षियों से रो-रहा अपनी बदहाली के आँसू। बदहाली के आँसू रोता बिंदकी कानपुर बस स्टॉप में कोई भी सुधार नही देखने को नही मिल रही जबकि जिले की सांसद व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आते-जाते व कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देने पर भी कुछ स्टेशन में नया नही हो सका। जी हाँ आने-जाने वाले हमराहियों ने बताया कि यह स्टेशन कई सालों से अपनी बदकिस्मती होने पर बदहाली के आँसू रोता हुआ बिन्दकी कानपुर बस स्टॉप है यहाँ पर स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से झकझोर रहा है क्योंकि बस स्टेशन पर न तो शौचालय और पानी पीने की व्यवस्था तक मुहैय्या नही है किसकी गलती से यह सब कमी है जो अपना अस्तित्व खोता हुआ दिखाई पड़ रहा है जिसमे कई सरकारें आईं और गयीं कई सांसद विधायक भी आये और कार्यकाल समाप्ति बाद चले गए। लेकिन न बदला तो वो है बिंदकी कानपुर बस स्टॉप ! इससे पहले सपा से रहे सांसद राकेश सचान ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बिंदकी विधानसभा बसपा से रहे पूर्व विधायक भी दो बार के कार्यकाल में जीत हासिल करने के बाद भी इस बस स्टॉप का जीर्णोद्धार न हो सका। इतना ही नहीं जबकि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भी हैं और साथ ही वर्तमान समय में बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल भी मौजूदा समय सत्ता में हैं उसके बावजूद किसी के भी द्वारा किसी भी तरह का सुंदरीकरण न होना यह साफ़ स्पष्ट करता है कि और सरकारों के सांसद विधायकों की भांति इस सरकार में भी जिर्रड़ोद्धार न होना दिखाई दे रहा है। क्या सरकारे केवल चुनाव के समय ऐसी ही तरह , तरह-तरह की बातों से फतेहपुर जनपद की जनता को बेवक़ूफ़ बनाकर जीतने का हथकण्डा अपनाते रहेंगे।जो क्षेत्रीय वासियों व आने-जाने वाले यात्रियों का एक आगामी चुनाव में आने वाले नेताओं से एक कड़ा प्रश्न कर सकते हैं जो कटु सत्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *