बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बिथरी चैनपुर ब्लॉक इकाई का गठन चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष कपिल यादव की देखरेख मे हुआ। सर्वसम्मति से संरक्षक हरीश पटेल व अर्जुन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश पटेल, महामंत्री राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, उपाध्यक्ष मिस्रयार खान, उवैदुल रजा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी खलील अहमद को बनाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी का गठन ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि एकजुटता और संघर्ष से ही लक्ष्य हासिल होंगे। इस मौके पर एआरपी नवाबगंज सुरेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक जितेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता संजीव सिंह, संगठन मंत्री अनिल यादव, जसवीर यादव, राजेश यादव, राजेश गंगवार, भगवान सिंह यादव, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव