बिथरी क्षेत्र के प्रधान की दबंगई: सरकारी योजनाओं में भारी घोटाले का आरोप

बरेली। शहर बरेली में एक दबंग प्रधान है जो प्रधान संघ का अध्यक्ष है वो शासन प्रशासन और कानून को ताख पर रखता है उसका कहना है कि प्रशासन मेरे इशारों पर चलता है।

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के ब्लॉक बिथरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़सर का ये पूरा मामला है यहां का मौजूदा प्रधान पति नन्हे उर्फ मोहम्मद इरफान जो की प्रधान संघ का अध्यक्ष भी है उसके whatsapp के माध्यम से एक कंटेंट वायरल हुआ है जिसमें संघ RSS, बजरंग दल , शिवसेना, मुख्यमंत्री योगी जी व प्रधानमंत्री मोदी जी, बागेश्वर धाम बाबा को आतंकी और देशद्रोही बताया जा रहा है इसकी सूचना थाना हाफिजगंज को दे दी गई है लेकिन अभी तक दबंग प्रधान पर हाफिजगंज पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की है वहीं गांव वालों का कहना है कि प्रधान बहुत दबंग किस्म का व्यक्ति है इसका शासन और प्रशासन कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि प्रधान पहले से ही कई मामलों में लिप्त है और दबंगई करता आ रहा है।

गांव वालों ने ये भी बताया कि प्रधान पिछले 2 साल 5 महीने से प्रधानी कर रहे हैं परंतु सरकार की ओर से गांव के विकास के लिए जो धनराशि मिल रही है उस धनराशि का लगातार गबन कर रहा है विकास के नाम पर बस कागजों में ही लीपा पोती की जा रही है।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत गांव के गरीब लोगों को सरकार द्वारा काम दिया जाता है इस योजना में उन लोगों को काम दिया जाता है जो की बेहद गरीब है या किसी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन सभी लोगों को काम दिया जाता है महिलाएं व पुरुष दोनों को इस योजना के अंतर्गत गांव के तालाबों का खुदान व चकरोटो पर कार्य किया जाता है लेकिन ग्राम वासियों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ना किसी व्यक्ति को काम पर ले जाता है ना ही सूचना देता है। इसके विपरीत जो प्रधान के अपने निजी आदमी है उन लोगों की मजदूरी कार्ड में चढाकर पैसे उनके खाते में डलवा देता है फिर उन लोगों से कमीशन के तौर पर उनके बैंक खाते से पैसे निकलवा लेता है।
मनरेगा योजना में जो महिलाएं काम करती हैं उनकी मेट ने बताया कि प्रधान हमें कोई सूचना नहीं देते हैं मनरेगा में 2 दिन महिलाएं काम करने गई थी लेकिन उनके खाते में कोई पैसा न डलवा कर बिना काम किये लोगों के खातों में लगातार पैसे प्रधान डलवा रहे हैं ऐसे ही एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि मैं सुबह से 10:00 तक अपनी सब्जी का ठेला लगाता हूं मैं मनरेगा का काम करने नहीं जाता हूं लेकिन मेरे खाते में प्रधान ने ₹20000 डाल दिए मुझसे कहा कि हम तुम्हारे खाते में ₹20000 डाल रहे हैं कुछ पैसे तुम ले लेना बाकी हमें निकाल कर दे देना लेकिन बाद में प्रधान ने पूरे 20000 रुपए हमसे निकलवा दिए और हमें कुछ भी नहीं दिया।

वहीं गांव की एक और महिला ने बताया कि हमारे नाम से सरकार की तरफ से एक शौचालय आया था जिसकी सरकारी धनराशि ₹12000 थी लेकिन प्रधान ने हमसे ₹12000 में से ₹6000 वापस ले लिए और कहा कि इन पैसों में ऊपर वालों तक का हिस्सा है वहीं महिला ने बताया कि साहब अब ₹6000 बचे हैं इन ₹6000 में लैट्रिन तो बनेगी नहीं अब हम क्या करें प्रधान ने बताया कि कोई घर में पुरानी लैट्रिन हो उसे पर प्लास्टर करके उस पर रंग कर दो। महिला ने बताया कि योगी सरकार एक तरफ हमारी बहन बेटियों के लिए खुले में शौच करने पर रोक लगा रहे हैं वही योगी सरकार में ग्राम प्रधान शौचालय का पैसा भी आधा खा रहे हैं अब गरीब व्यक्ति करें तो क्या करें साहब।

वहीं ग्रामवासी बेचेलाल ने बताया कि अंकित चौधरी के घर के आसपास रोड पर कार्य करने के नाम पर ₹100000 निकाल लिया गया है लेकिन रोड पर कोई कार्य नहीं किया गया है नवल पटेल के घर के पास रोड के विकास के लिए पैसा निकाला गया है श्याम बिहारी के घर के रास्ते पर कार्य के नाम पर पैसा निकाला गया है लेकिन कार्य कहीं नहीं किया गया है।

करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्राम पंचायत में प्रधान के द्वारा जो घोटाला किया गया है इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे इसके लिए जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन देंगे और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे, ठाकुर राहुल सिंह ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया है कि इस घोटाले में जो भी लिप्त पाया जाएगा उसे पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *