बरेली। शहर मे बिजली आपूर्ति को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए अंडरग्राउंड केबिल लगाई गई हैं। बिजली विभाग की लापरवाही और देखरेख के अभाव में अंडरग्राउंड केबिल के अधिकतर बॉक्स जर्जर हो चुके हैं। कुछ जगहों पर तो बॉक्स के टूटने से तार बाहर आ चुके हैं, इससे कभी भी हादसा हो सकता है। बारिश का मौसम भी दस्तक दे चुका है। ऐसे में टूटे बॉक्स और जर्जर तार दुर्घटना को दावत दे रहे है। बिजली सप्लाई के लिए खुले तारों से निजात के लिए अंडरग्राउंड केबिल लगाई गई थी। इसके लिए कुछ पोल पर जहां से बिजली की सप्लाई दी गई थी। वहां बॉक्स लगाए गये थे। अब वह पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। कई बॉक्स तो ऐसे हैं कि उनसे बिजली के सभी तार बाहर आ चुके हैं, जबकि कुछ पर घास उग चुकी है। इससे आए दिन लोगों को फाल्ट की समस्या से दो चार होना पड़ता है। शहर के कोतवाली, बटलर प्लाजा, दामोदर पार्क, शील चौराहे के पास एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर लगे बॉक्स खराब हो चुके हैं। शहर के नई बस्ती, माधोबाड़ी चौराहे पर लगे बॉक्स जर्जर होनने से तार जमीन पर बिखर गये है। बारिश के दौरान बॉक्स से करंट भी उतर आया था। स्थानीय लोगों द्वारा बॉक्स सही कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से भी कहा जा चुका है लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला। दामोदर पार्क के पास बिजली के बॉक्स तो पूरी तरह जर्जर होने से बौक्स अलग और तार अलग पड़े हैं। जबकि जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित तमाम अधिकारी इस रूट से गुजरते हैं लेकिन इनकी अनदेखी कर शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहे है। विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि अंडरग्राउड बिजली के लिए लगाए गये बॉक्स के जर्जर होने की जानकारी उन्हें नहीं है। शहर क्षेत्र मे जहां भी बॉक्स खराब और खुले हैं उनको जल्द सही कराया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव