बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 1600 करोड़ की मंजूरी, मिलेगी निजात

बरेली। जनपद मे जल्द ही बिजली कटौती से निजात मिलेगी और 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। समिति के सभापति एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त की अध्यक्षता मे जांच समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि शासन ने बरेली की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 1600 करोड़ स्वीकृत किए है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले मे आबादी के सापेक्ष विद्युत कनेक्शन कम है और विद्युत चोरी का मुख्य कारण यही है। विद्युत कनेक्शन देने के कार्य मे गति दी जाए और विद्युत चोरी रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जाए। सभापति ने कहा कि अपनी इंजीनियरिंग को सोशल इंजीनियरिंग के रूप में प्रयोग करे व जनप्रतिनिधियों का फोन उठाए। उनके साथ समन्वय बनाकर कार्य करे। लोगों को विद्युत कनेक्शन लेने में समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए गंभीरता से कार्य करें। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर समय पर बदले जाएं इसका अतिरिक्त कोई भी चार्ज उपभोक्ता पर न लगाया जाए। समिति ने निर्देश दिए कि मीटर रीडरों के पहचान पत्र निर्गत किए जाए और वह अपना पहचान पत्र गले में डालकर ही विद्युत बिल निकालने जाए। बिना उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए छापेमारी न की जाए। बैठक के अंत में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने समिति द्वारा लिए गए निर्देशों के अनुपालन के लिए आश्वस्त किया। समिति के उप सचिव प्रताप नारायण द्विवेदी, सदस्य बृजेश कुमार सिंह, अशोक कटारिया, कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *