सम्भल- मानव विकास जन सेवा समिति ने एक ज्ञापन सम्भल विधुत अधिशासी अभियंता को दिया।
जिस में कहा की पवित्र महीना रमजान शुरू हो गया है और इस समय गर्मी का भयंकर प्रकोप है। रोज़दारो को बिजली पानी की ज़रूरत ज़्यादा रहती है शहर सम्भल की विधुत व्यवस्था सचारु रूप से हो तथा हो रहे फाल्ट की स्थति का तुरंत समाधान कराया जाये व दीपा सराय ठण्डी कोठी पर आये दिन टूट रहे तारो को बदलवाया जाए मियां सराय में बार बार हो रही ट्रैपिंग की समस्या को दूर कर रोजेदारों को भयंकर गर्मी से निजाद दिलाई जाए।
ज्ञापन देने बालों में डॉ नाज़िम प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुअज़्ज़म खा, इमामुरहमान,कमाण्डर अली,महावीर सिंह,कैलाश सिंह,गजराज सिंह,मास्टर सफ़दर अल्वी,भूरा अल्वी,राधिका एडo, आदि मौजूद रहे।
सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मानव विकास जन सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन
