बरसठी (जौनपुर) – बिजली विभाग की घोर लापरवाही से बरसठी में एक और बालिका की जान चली गई आये दिन हो रही घटना से भी विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है।
प्राप्तजानकारी के अनुसार क्षेत्र के चकमलाई गांव की आँचल गुप्ता पुत्री शिवमूर्ति गुप्ता उम्र 14 वर्ष कल जानवरो के लिए घर से कुछ दूर खेत मे घांस काटने गयी थी। अचानक खेत के ऊपर से गुजर रहा 11000 वोल्टेज का जर्जर तार टूटकर गिर गया ,जिसके लपेट में आकर आँचल की मौके पर ही बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से मौत हो गई।
गांव वालों का कहना है कि तार काफी समय से जर्जर था जिसकी सूचना गांव वालों ने कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया था किंतु
विभाग ने जर्जर तार की शिकायत पर कभी ध्यान ही नही दिया।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी लिखित और मौखिक शिकायत की गई थी किन्तु सिर्फ कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नही हुआ।जिसका नतीजा है कि, आज अबोध आँचल को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी।
कुछ समय बाद गेहूं की फसल भी तैयार हो जाएगी ।इन जर्जर विजली तारों को लेकर किसान अभी से ही काफी खौफजदा है ।
आँचल की असामयिक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
यदि समय रहते जर्जर तारों को नही बदल गया तो जनता बड़ा जनांदोलन भी कर सकती है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विजली विभाग और जनप्रतिनिधियों की होगी।
रिपोर्ट-: संदीप सिंह संवादाता जौनपुर