बरेली-शहल विधायक डॉ अरुण कुमार द्वारा बिजली आपूर्ति को लेकर आ रही समस्याओ को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत जी से अपने पत्र के द्वारा कार्य कराने का अनुरोध किया गया था जिस पर मंत्री जी के आदेश अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारीगण अधीक्षण अभियंता नगरीय एन के मिश्रा एवं अधीक्षण अभियंता तारिक जमील जी एवं अधिशासी अभियंताओं की टीम के साथ विधायक के कार्यालय पर विधायक डॉ अरुण कुमार जी वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट जी,डा0 अनिल शर्मा जी एवं सभी सम्मानित पार्षद बंधुओं एवं मंडल अध्यक्षों के साथ विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान पार्षद दीपक सक्सेना ने इज्जत नगर सब स्टेशन को ओवरलोड की समस्या से बचाने के लिए 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर शीघ्र करवाने की बात की जिस पर अधिकारियों ने कहा कि 10 दिनों के अंदर इसका स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा तथा क्षेत्र की तार टूटने की समस्या के निराकरण के संबंध में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 10 दिनों में क्षेत्र में तारों के स्थान पर पंच लाइन बनाने का एस्टीमेट तैयार करा कर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा तथा जहां पर ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने की आवश्यकता है उसे भी शीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा।
कर्मचारी नगर क्षेत्र की विद्युत लाइन को शहरी क्षेत्र से जुड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल शर्मा ने अधिकारियों से कहा किसी भी कर्मचारी नगर की लाइन को शहरी लाइन से जोड़ा जाए। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने भी इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और शीघ्र कर्मचारी नगर को शहरी लाइन से जोड़ने को कहा।