बरेली। जनपद मे हो रही बिजली कटौती से जनता बेहाल है। जिसको लेकर मंगलवार को सपा के पदाधिकारी मुख्य अभियंता के कार्यालय पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने विरोध करने का नया तरीका अपनाया। सभी ने हाथों में फूल लेकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। सपा के निवर्तमान जिला सचिव प्रवक्ता हैदर अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत कटौती न करने के आदेश को दरकिनार करते हुए बिजली विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं को दो दशक पूर्व के जो अनुभव करायें है। उसको लेकर धन्यवाद दिया और बताया विभाग ने असीमित विद्युत कटौती करके आज के बच्चों को यह अनुभव कराया कि आज से 20 वर्ष पहले किस तरह जनता गर्मी में तड़पती थी। किस तरह लोग रातों को जागकर विद्युत विभाग को याद करते थे। वह जमाना याद दिला दिया। उन्होंने बताया कि यही नहीं बिजली विभाग ने उन गरीबों का भी भला करने का कार्य किया है जो हाथ से पंखा बनाते थे। आज फिर एक बार दशकों के बाद हाथ से बनाये हुए पंखे की मांग बढ़ गयी है। साथ ही कहा कि हरूनगला विद्युत विभाग के अधिकारी और शहरी क्षेत्र के तमाम अधिकारियों पर विश्वास है कि शीघ्र ही वह हमें एहसास भी करायेंगे कि आदि मानव काल में मनुष्य किस तरह बिजली के बिना जीवन व्यतीत करते थे।।
बरेली से कपिल यादव