बाल रोग विशेषज्ञ ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, लगा माहौल बिगाड़ने का आरोप

बरेली। शहर के एक जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि खन्ना ने फेसबुक पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी कर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष है। इस मामले में जमात-ए-रजा-मुस्तफा के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात कर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कहा कि ऐसी टिप्पणी एक डाक्टर को शोभा नही देती है। जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की ओर से जमात रजा के पीआरओ मोइन खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर डा. रवि खन्ना के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराने की मांग की। जमात रजा के पीआरओ मोइन खान ने बताया कि पहले डा. अतुल और अब रवि खन्ना ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ऐसे डाक्टरों का लाइसेंस निरस्त होना चाहिए और उनको जेल भेजना चाहिए।उन्होंने कहा कि डाक्टर को सभी समुदाय और जाति के लोग दिखाने आते हैं। ऐसे लोगों के दिलों में जब एक समुदाय को लेकर इतना जहर होगा तो उन डॉक्टरों पर कैसे भरोसा करेगा। इस पोस्ट के माध्यम से शहर का सौहार्द बिगड़ने की कोशिश बार बार की जा रही है। इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान, मुहम्मद शईबउद्दीन रज़वी, वसीम हुसैन, आफ़ताब हुसैन, ज़ुबैर उर्फ़ शानू, इकरार अली, आमिर खान , इरफत खान, असलम खान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *