बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के समापन समारोह के कार्यक्रम का हुआ आयोजित

वाराणसी- आज बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के समापन समारोह के अवसर पर सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल तरना, वाराणसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी वाराणसी श्री सुरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी श्री आनंद कुलकर्णी द्वारा की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे माह जनपद वाराणसी में जुलाई अभियान के अंतर्गत कार्यवाही और उपलब्धियों प्रकाश डाला गया ।बच्चों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को सुरक्षा, ज्ञान का आपस में आदान प्रदान, शिक्षा का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी तमाम ज्ञानवर्धक जानकारियां देकर प्रोत्साहित किया गया । पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स जैसे UP 100, 1090, 181, एवं 1098 के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों ने विभिन्न रोचक प्रश्न पूछे ,जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समाधान किया गया । कार्यक्रम में बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के संदर्भ में चाइल्डलाइन की मूवी “कोमल” दिखाई गई । इसके साथ ही बच्चों को आत्मरक्षा का एक संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया और सुरक्षित रहने के विभिन्न टिप्स एवं ट्रिक्स बताए गए । कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग श्री प्रवीण त्रिपाठी,बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती निरुपमा सिंह, बालिका सुरक्षा अभियान की जनपदीय नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती स्नेहा तिवारी, सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय तरना की प्रधानाचार्या श्रीमती आशु कालरा, संस्थान के निर्देशक श्री शशीकांत पांडेय एवं श्री कृष्णकांत पांडेय, अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत पांडेय,श्री विपिन पांडेय, PVCHR संस्था से श्रुति नागवंशी और मंगला प्रसाद राजभर, थाना बड़ागांव थाने के उप निरीक्षक श्री ब्रह्मदत्त एवं महिला आरक्षी कुसुम उपस्थित रहे।मिली जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी में जुलाई अभियान के तहत लगभग 1100 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गए और लगभग 4 लाख छात्रों से सीधा संवाद करके उन्हें जागरूक किया गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *