बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-3 के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक

बरेली। महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों और उनके उत्पीड़न के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-3 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहगंज पश्चिमी व हाफिजगंज में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया व मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अर्न्तगत बेटी बचाओं-बेटी पढाओं गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यालय का सभी स्टाफ उपस्थित रहा। जिसमें महिला कल्याण विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (4000 रुपए प्रति माह), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को (2500 रुपए प्रतिमाह) दिया जायेगा की जानकारी दी। पति की मौत पर निराश्रित महिला पेशन योजना से 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 1500 रुपए तिमाही व कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रुपए से लाभ प्रदान किया जाता है। मिशन शक्ति अभियान 3 के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा व अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने हेतु जागरूकता किया गया। 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवाएं आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी सुश्री संध्या जायसवाल, जिला समन्वयक रिंकी सैनी ने जानकारी दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।