बारिश के बाद बढ़ गई बिजली के फाल्टों की संख्या, कई घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

बरेली। बीते तीन दिन हुई बारिश के कारण शहर का जर्जर बिजली तंत्र नही सह सका। जिससे कई मोहल्लों मे फॉल्ट के साथ तार टूटने व पावर ट्रिपिंग की समस्या रही। शुक्रवार को धूप होने के चलते उमस भरी गर्मीमें एक बार फिर से लोड बढ़ते ही पावर ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई। इसके चलते छह से अधिक विद्युत उप केंद्रों से फीडर वार विद्युत आपूर्ति कई घंटे के लिए बाधित की गई। वहीं शुक्रवार दोपहर को बरेली क्लब व गांधी उद्यान की बाउंड्री के पास शार्टसर्किट के चलते कई घंटे उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर मे तीन चरणों में क्षेत्रवार शटडाउन लेकर कार्य किया गया। शटडाउन का समय पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई तो कुछ ही देरी में फाल्ट होने शुरू हो गए। सिविल लाइंस स्थित बरेली क्लब व गांधी उद्यान की बाउंड्री के पास तेज शार्ट सर्किट होने लगा। लोगों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर दी। तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर एक घंटे बाद पहुंची टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया। इस दौरान इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं बुधवार को बड़ा डाकघर रोड पर पेड़ गिरने से टूट गई 11 हजार केवी की लाइन को दूसरा पोल लगा शुरू किया गया था। शुक्रवार को शटडाउन लेकर पेड़ की झटाई कराई गई। इस दौरान लालफाटक क्षेत्र में विद्युत कटौती रही। वहीं महानगर, सनसिटी, इज्जतनगर, गुलाबनगर, रोहिलीटोला, कांकरटोला, कटरा चांद खां, नवादा शेखान, सैलानी, किला, गढ़ी, रानी साहब का फाटक, बाकरगंज, राय साहब का फाटक, सुभाष नगर समेत कई मोहल्लों में पावर ट्रिपिंग के चलते हर दो घंटे में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। वही फतेहगंज पश्चिमी में भी फाल्टों की संख्या बढ़ गई है। दिन में कई बार ट्रिपिंग की समस्या के साथ कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *