*टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल आईआईए व पद्मावती के बीच खेला गया
बरेली – क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी के तीसरे दिन आज पहला सेमी फाइनल पेरेंट्स एसोसिएशन एवं फील्ड मास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमेँ फील्ड मास्टर्स की टीम ने 15 ओवर तक 4 विकेट के नुक्सान पर 162 रन बना लिये थे, लेकिन लगातार बारिश के व्यवधान के कारण क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा इस सेमी फाइनल मैच को स्थगित कर दिया गया है, जो रविवार को दोपहर में खेला जायेगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच समयानुसार निर्धारित 15 ओवर का करके आईआईए एवं पद्मावती क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस अवसर पर क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर सेमी फाइनल मैच के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। टीम आईआईए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया एवं 8 विकेट खोकर 109 रनों का लक्ष्य पद्मावती क्रिकेट क्लब को दिया। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पद्मावती क्रिकेट क्लब ने 13.4 ओवर में ही आईआईए को हरा कर 8 विकेट से दूसरा सेमी फाइनल मैच आसानी से जीत लिया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी पद्मावती क्रिकेट क्लब टीम के विपिन को क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गयी। इस अवसर पर एसआरएमएस के आदित्य मूर्ति, आशीष जौहरी, रवि भदोरिया, अंकुर सक्सेना, रोहित रेक्रीवाल, डॉ शिवम अग्रवाल, डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, नवनीत सक्सेना, सीए गगन मल्होत्रा सूर्य प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।