बारात घर से चोर ने उड़ाया सवा दो लाख से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद

बरेली। पीलीभीत बाईपास स्थित फहाम लॉन से शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा चोर नाबालिग है। पीड़ित ने बारादरी थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। थाना शाही क्षेत्र दुनका निवासी वेदप्रकाश पुत्र स्वर्गीय टीकाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार रात पीलीभीत बाईपास रोड स्थित फहम लॉन में उनके बेटे की शादी थी। शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे कुछ अज्ञात चोरों ने हॉल से रुपये का भरा बैग चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि बैग में करीब सवा 2 लाख रुपये के लिफाफे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे चोरी के उम्र तकरीबन 18 साल के कम है। बैग चुराने वाले आरोपी हॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़ित वेदप्रकाश ने आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। बारादरी पुलिस का कहना है कि हॉल के सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *