बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को बारातघर की दीवार पर लगे तार मे प्रवाहित करंट की चपेट में आकर बाबूराम मौर्य (59) की मौत हो गई थी। इस मामले मे कार्रवाई न होने से खफा मृतक के परिजनों ने शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव को बारातघर के सामने शाही मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। काफी देर तक हंगामा हुआ। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा के कार्रवाई के आश्वासन पर शाम पौने छह बजे शव को सड़क से हटाया गया। कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी बाबूराम मौर्य गुरुवार को घास काटने गए थे लेकिन रात तक नही लौटे। परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की। कोई सुराग न मिलने पर उनके भाई ओमप्रकाश मौर्य ने गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर दी। गुमशुदगी दर्ज हो पाती इससे पहले ही शुक्रवार की दोपहर के बाद उनका शव विजय लक्ष्मी बरातघर के पीछे दीवार के पास खेत मे मिला था। उनके हाथ में दीवार से लटक रहे तार था। परिजनों के अनुसार घास काटते समय उन्होंने जैसे ही तार पकड़ा होगा। वैसे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नही लिखी। थानाध्यक्ष लिखने का भरोसा देते रहे। शनिवार को पोस्टमार्टम से पहुंचे शव को परिजनों ने मोहल्ले के लोगों और महिलाओं के साथ करीब पौने पांच बजे बारातघर के सामने शाही मार्ग पर रख दिया। इससे लंबा जाम लग गया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। मृतक के परिजनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, लेकिन परिजन रिपोर्ट की कॉपी पर अड़ गए। करीब एक घंटे के बाद परिजन रोड से हटकर बारातघर गेट पर पहुंच गए। वही सड़क पर यातायात सुचारू हो गया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें रिपोर्ट लिखने का भरोसा दिलाया। इसके बाद शाम करीब सवा छह बजे शव लेकर घर चले गए। करीब एक घंटा से अधिक समय चले हंगामा के बाद भी कोई उच्च अधिकारी नही पहुंचा।।
बरेली से कपिल यादव