बायोमेट्रिक सिस्टम तोड़ने पर रेल कर्मी का दूसरी यूनिट मे तबादला, मेजर चार्जशीट जारी, घटना सीसीटीवी मे कैद

बरेली। जनपद के इज्जतनगर रेल कारखाना के लोहारखाने यूनिट मे तैनात एक कर्मचारी ने बायोमेट्रिक सिस्टम को ही तोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। शनिवार को जब ड्यूटी ऑफ करने को कर्मचारी आउट को कार्ड पंच करने गए तो वहां सिस्टम ही अलग था। अधिकारियों ने कैमरे चेक कराए तो आरोपी कर्मचारी मदन मीना के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी गई। तबादला लोहारखाने से आरटीएस यूनिट कर दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे कारखाना में करीब दो साल से बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जाती है। इसे लेकर विरोध भी हुआ। अधिकारियों ने कर्मचारियों की नही मानी। सभी यूनिट में बायोमेट्रिक सिस्टम लगवा दिए। दिन मे तीन बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जाती है। शनिवार को कुछ कर्मचारी आपस मे बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इस बीच लोहारखाने मे कार्यरत कर्मचारी एवं एक यूनियन के कार्यकर्ता मदन मीना भी जा धमके। शराब के नशे मे धुत थे। बायोमेट्रिक सिस्टम उखाड़कर जमीन पर फेंक दिया। मदन मीना आवेश में आकर कर गए। जब ऊपर देखा तो वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला कारखाना प्रशासन के संज्ञान मे आया। प्रशासनिक अधिकारी ने मौका मुआयना किया। कैमरा चेक किया गया तो मदन मीना की मुश्किलें बढ़ गई। सीडब्ल्यूएम ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए मदन मीना की अनुशासनहीनता एवं रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप मे मदन मीना का तबादला लोहारखाने से आरटीएस यूनिट मे कर दिया। मेजर चार्जशीट जारी कर दी गई। जिसमें मदन मीना अपना जवाब देंगे। इसके बाद प्रशासन कोई अग्रिम कार्रवाई करेगा। सस्पेंड किया जा सकता है। क्योंकि, मीना ने ड्यूटी के दौरान रेलवे को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *