बान्द्रा टर्मिनस बाडमेर बान्द्रा टर्मिनस दो जोड़ी नई हमसफर रेलसेवाओं का संचालन

बाड़मेर/राजस्थान- रेलवे मन्त्रालय द्वारा सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात भारतीय सेना के जवानों और प्रवासी मारवाड़ियो सहित अथाह खनिज पदार्थों के खजानों में काम करने वाले अन्य राज्यों के यात्रियों की सुविधाओं के लिए बान्द्रा टर्मिनस बान्द्रा टर्मिनस दो जोड़ी नई हमसफर रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर रेलगाडी संख्या 12997 बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर साप्ताहिक सपुरफास्ट हमसफर रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को रवाना होकर अगले दिन गुरूवार को बाडमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार दूसरी रेलगाड़ी संख्या 12998, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर रेलसेवा बाडमेर से प्रत्येक गुरूवार को रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

सिंह ने बताया कि दूसरी रेलगाड़ी संख्या 19009 बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होकर अगले दिन शनिवार को बाडमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19010, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा बाडमेर से प्रत्येक शनिवार को रवाना होकर अगले दिन रविवार को बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

सिंह ने बताया की दोनों ही रेलगाड़ियां मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद जं., अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी जं., बालोतरा व बायतू स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में बारह थर्ड एसी, आठ द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं दो पावर का डिब्बों सहित कुल बाइस डिब्बे होंगे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *