Breaking News

बात करने के लिए छात्र ने जेब से निकाला फोन धमाके के साथ फटा, बाल बाल बचा छात्र

बरेली। बुधवार को बरेली कॉलेज मे एमए के छात्र का स्मार्टफोन फट गया। इससे दहशत फैल गई। गनीमत रही कि ओवरहीट होते ही उसने फोन को सड़क पर फेंक दिया। जमीन पर गिरते ही वह फट गया। इससे छात्र घायल होने से बाल-बाल बच गया। एमए अंग्रेजी का एक छात्र महाविद्यालय मे परीक्षाफॉर्म संबंधी जानकारी लेने पहुंचा था। परिसर मे प्रवेश करते ही पूर्वी गेट के बैरियर के पास छात्र ने किसी से बात करने के लिए जेब से फोन निकाला। अधिक गर्म होने का अनुभव होने पर बैक पैनल देखा तो किनारे से धुआं निकल रहा था। घबराए छात्र ने फोन को सड़क पर फेंक दिया। कुछ ही देर फोन मे आग लगने के साथ ब्लास्ट हुआ। जिससे फोन का हिस्सा अलग-अलग बिखर गया। यह देखकर काफी संख्या मे छात्र-छात्राएं मौके पर एकत्रित हो गए। इस संबंध मे रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (सीएसआईटी) के प्रो. एसएस बेदी ने कहा कि इस तरह के हादसे स्मार्टफोन ओवरहीट होने से होते है। ओवरचार्ज न करे। बैटरी भी 30 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रतिशत से कम होने पर बैटरी का जीवन प्रभावित होता है। अगर फोन का लगातार इस्तेमाल कर रहे है तो प्रत्येक आधे घंटे पर ब्रेक लेते रहे। वही गेम खेलते समय विशेष रूप से ब्रेक लें क्योंकि उस दौरान स्मार्टफोन अधिक तेजी से कार्य करता है। ऐसे मे हीट होने की अधिक संभावना रहती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *