बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का सांसद व विधायक ने किया दौरा

शेरकोट/बिजनौर- बाढ़ ग्रस्त ग्रामों मे सांसद यशवंत सिंह व विधायक अशोक कुमार राणा ने अधिकारियों के साथ तूफानी दौरा करते हुए ग्रामीणों से उनका हाल जाना।

शेरकोट थाना क्षेत्र के बाढ़ व भुमि कटान से प्रभावित ग्रामों मे रविवार को सांसद यशवंत सिंह व विधायक अशोक कुमार राणा ने दौरा करते हुए ग्रामीणो का हाल चाल लेते हुए विभागीय अधिकारियो को उचित दिशा निर्देश दिये तथा ग्रामीणो को हर सम्भव सहायता का आश्वासन देते हुए शासन को प्रस्ताव भेजने व उचित मुआवजा दिलाये जाने का भरोसा दिलाया साथ ही भुमि कटान व जल भराव के चलते जलमग्न हुई फसलो पर चिंता व्यक्त की । आज रविवार को नगीना लोकसभा सांसद डा यशवन्त सिंह धामपुर विधान सभा विधायक अशोक राणा ने उप जिलाधिकारी कुवर विरेन्द्र सिंह चिकित्सा प्रभारी धामपुर पी के गुप्ता ,विधुत विभाग अधिशासी अभियन्ता अरुण कुमार ,अधिशासी अभियन्ता सिचांई विभाग राम बाबू व खाध्य एवं रसद विभाग नीरज कुमार एंव हल्का लेखपाल के साथ शेरकोट क्षेत्र के ग्राम नंदगाव तीपरजोत का दोरा कर ग्रामीणो की समस्याओ को सुना तथा नंदगाव मे ग्राम से दस मीटर की दूरी पर वह रही खो नदी एवं खो नदी के वहाव से मे खङी हजारो बीघा गन्ने व धान की फसलो के नुकसान को देखा तथा खो नदी किनारे जाकर स्थलीय निरिक्षण किया । ग्रामीणों को बुलाकर उन से ग्राम की समस्याएँ सुनी खो नदी के बहाव से तीन चार ग्रामीणो के धवस्त हुए मकान के लिये उन के परिवार के खाने पीने एवं रहने की व्यवस्था के लिये ग्राम प्रधानपति व खाध्य विभाग के अधिकारियो को अवश्‍यक दिशा निर्देश दिये ग्रामीणो ने अपनी समस्याएँ रखते हुए सांसद व विधायक से ग्रामीणो को अतिरिक्त मिट्टी का तेल वितरण किये जाने विधुत सप्लाई सुचारु कराये जाने तथा खो नदी से उचित दूरी पर खङे विधुत पोल हटाये जाने व शेरकोट मधोंरा मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग की जिस पर सांसद डा यशवन्त सिंह व विधायक अशोक राणा ने कहा कि ग्रामीणो के दुख मे शामिल हैं हमने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज चुके हैं खो का पानी व वहाव कम होने पर अतिशीघ्र कार्य शुरु कराया जायेगा जिन किसानो की फसलें भुमि कटान की भेंट चढ़ गयी हैं उन्हे उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए हल्का लेखपाल को सही रिपोर्ट भेजने को कहा सांसद डा यशवन्त सिंह को ग्रामो का दोरा करने के दोरान ग्राम तीपरजोत मे ग्रामीणो की नाराजगी का भी सामना करना पङा अधिकतर ग्रामीणो का कहना था कि सांसद जी ने चार वर्षो मे पहली बार ग्राम मे आना गवारा समझा वही सांसद डा यशवन्त सिंह ने अपनी सफाई मे कहा कि लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण सब जगह पहुँचना सम्भव नही उन्होंने बताया की हमने पिछले वर्ष ग्राम कोपा व अन्य ग्रामो मे स्टैंड व बन्दे बनवाये हैं। सांसद व विधायक के साथ उपजिलाधिकारी धामपुर स्वास्थ्य विभाग ,विधुत विभाग,सिंचाई विभाग व खाध्य व रसद विभाग थाना अध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़,

विधायक पुत्र प्रियन्कर राणा, अंकुर जैन, परशुराम सैनी, शशीकांत शर्मा, अचल चोहान, डा पी एस राणा, मा रामफूल सिंह, हरज्ञान सिंह,रामप्रसाद,नितिन कुमार,मनोज कुमार,योगेन्द्र सिंह,मुकैश आदि बीजेपी नेता उपस्थित रहे‌।
– शेरकोट से पंडित दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *