बाड़मेर / राजस्थान- आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में नहरबंदी के बाद में विशेष अभियान चलाकर सभी इलाकों में टीम द्वारा जाचं पडताल करते हुए आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे अवैध जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने पहले जो कानूनी कार्यवाहीं की गई थी उस पर अभी तक सम्बंधित पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलदाय विभाग की स्पेशल टीम की देखरेख में जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहे है। विभाग द्वारा पिछले साल शिवकर रोड़, टाउनशिप कोलोनी, गणेश विद्या मंदिर के पास समेत कई इलाको में जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने दो दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे गए थे। जल कनेक्शन काटने के साथ साथ उपयोग में ली जा रही पाईप लाइनों को भी जब्त किये गए थे। अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ अवैध जल माफियाओ के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों पर ट्रेक्टर टन्किया भरकर अवैधरूप से सरकारी नहरी पानी बेचते थे। जलदाय
विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कार्यवाही को अंजाम दिया था साथ ही जिन जिन अवैध कनेक्शनों को काटा गया था और उनसे पेनल्टी वसूलने की कार्यवाही की गई थी लेकिन हमारी शिकायत पर कार्यवाही चाहिए थी लेकिन वो आज भी पुलिस थाने में अधूरी पडी़ है।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जनता से किसी भी व्यक्ति के अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से पूर्व में शिवकर रोड़ उसके आसपास के इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया था अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको सरकारी नहरी पानी बेचने के इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पानी के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही थी। वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग पानी बचाओं को लेकर जनजागरण अभियान भी शुरू किया जा रहा है।
– राजस्थान से राजूचारण