राजस्थान- आमजन की लम्बित परिवेदनाओं,मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में परिवादियों की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जन सुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व तैयारी के साथ अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। जबकि ब्लाक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लाक स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जन सुनवाई से शामिल होंगे।
– राजस्थान से राजूचारण