राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर शहर में भोले के भक्तों द्वारा मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा का शुभारंभ 5 अगस्त सुबह 8 बजे चारभुजा मंदिर आजाद चौक से रवानगी होगी उसका पोस्टर विमोचन श्री श्री 1008 श्री गंगा गिरीजी का मठ महंत खुशालगिरी महाराज के सानिध्य में किया गया
कांवड़ यात्रा संयोजक उगम सिंह सोलंकी ने बताया पोस्टर विमोचन के अवसर पर महंत खुशालगिरी महाराज ने बताया की हिंदू धर्म में पहली बार कांवड़ यात्रा बाड़मेर में अयोजन किया जा रहा है। भौले के भक्तों में खुशी की लहर है कांवड़ यात्रा संरक्षक कैलाश कोटडिया ने बताया की कावड़ यात्रा 5 अगस्त सुबह 8 बजे चारभुजा मंदिर आजाद चौक बाड़मेर से रवाना होगी।
शोभा यात्रा प्रभारी किशोर भार्गव ने बताया शोभा यात्रा में सभी हिंदु धर्म प्रेमी और कावड़ यात्री अनुशासन का विशेष ध्यान रखेंगे। प्रचार मंत्री सुखदेव सोनी ने बताया इस शोभा यात्रा में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी।
शोभा यात्रा प्रभारी हरिसिंह राठौड़ ने पोस्टर विमोचन में सर्व समाज से पधारे सभी देवाधिदेव महादेव भौले के भक्तों का आभार व्यक्त किया। पोस्टर विमोचन में कैलाश कोटडिया, किशोर भार्गव, पार्षद खेतपुरी गोस्वामी, सुखदेव सोनी ,भुर सिंह दोहट ,भुवनेश दवे,राजू चारण, नूतनपुरी गोस्वामी,अनोपसिंह विशाला, प्रेम सिंह निर्मोही, गंगाराम सोनी,भवानी सिंह सोलंकी, हरिसिंह राठौड़ अनेक सर्व समाजों के बंधु गण थे।
– राजस्थान से राजूचारण