बाड़मेर पुलिस की अपराध मुक्त करने की शुरुआत के साथ ही अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

चार अवैध पिस्टल के साथ चार जिंदा कारतूस व सैत्तिस ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जब से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है और शान्त आबोहवा वाले बाड़मेर जिले में अपराध का बढता हुआ ग्राफ देखकर मन में कुछ करने का दृढ़ संकल्प लिया और धडा़धड़ कार्यवाही करते हुए अपराधियों को पकड़ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत संगठित अपराधियों का उन्मुलन, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा वांछित व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान स्पेशल टीम को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व दबग संदीप सिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना रिको देवा राम, आदेश कुमार पुलिस थाना रागेश्वरी व जिला स्पेशल टीम बाड़मेर द्वारा भूरटिया रोड़ बलदेव नगर के एक मकान मे दबिश देकर कुल तीन पिस्टल , तीन जिन्दा कारतूस व सैत्तिस ग्राम मादक पदार्थ एमडी तथा पुलिस थाना रागेश्वरी मे एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद कर कुल नौ मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। तथा दो विधि से संधर्षरत किशोर को पुलिस संरक्षण मे लिया गया।

कार्यवाही पुलिस :- अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देषानुसार अवैध हथियार गैंग पर निगरानी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बलदेव नगर बाड़मेर मे भारी मात्रा मे अवैध हथियार व मादक पदार्थ बेचने की फिराक मे है जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस एवं श्री संदीपसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देशन में जिला स्पेषल टीम बाड़मेर एवं रिको एरिया पुलिस थाना द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए

भूरटिया रोड़ बलदेव नगर में एक मकान में किराये के कमरे पर दबिश देकर मुलजिमान 01 अमेदाराम उर्फ अमू पुत्र दुदाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी साजंटा पुलिस थाना सदर के कब्जे से 12 ग्राम एमडी, 2. गणपत पुत्र जगदीश जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी बारासण पुलिस थाना गुडामालानी के कब्जे से 05 ग्राम एमडी, 3. विरेन्द्र पुत्र प्रहलादराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बायतु भीमजी पुलिस थाना बायतु के कब्जे से 04 ग्राम एमडी, 4. डेराराम पुत्र आदुराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी आरवा पुलिस थाना सरवाणा जिला सांचौर के कब्जे से सात ग्राम एमडी, एक ऑटोमेटिक पिस्टल एवं एक जिंदा राउण्ड तथा व विधि से संघर्षरत दो किशोर के कब्जे से बरामद एमडी सहित कुल सैत्तिस ग्राम एमडी तथा एक अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना रिको मे एनडीपीएस एक्ट वं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान महिला थानाधिकारी सोमकरण द्वारा किया जा रहा है।

तत्पश्चात डीएसटी टीम बाड़मेर एवं रिको थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुलजिम 1. भुवनेश पुत्र नरसिंगाराम जाति जाट निवासी खड़ीन पुलिस थाना रामसर हाल निवासी बलदेव नगर बाड़मेर के कब्जे से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 भवेन्द्र पुत्र चोखाराम जाति जाट निवासी बलाउ पुलिस थाना सदर बाड़मेर के कब्जे से एक जिंदा राउण्ड, 3 मुलाराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी सड़ा पुलिस थाना सिणधरी के कब्जे से एक अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल तथा 4 महेशकुमार पुत्र निम्बाराम जाति जाट निवासी खारिया तला पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर के कब्जे से एक जिंदा राउण्ड बरामद कर कुल 02 ऑटोमेटिक पिस्टल एवं 02 जिंदा राउण्ड बरामद किये गये। इस सम्बन्घ मे पुलिस थाना रिको मे आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी कोतवाली लेखराज द्वारा किया जा रहा है।

मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम व पुलिस थाना रागेश्वरी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरहद नया नगर मे मुलजिम प्रेम प्रकाश पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी आलमसर खुर्द के कब्जा से एक पिस्टल, 1 कारतूस बरामद कर पुलिस थाना रागेश्वरी मे आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि आपराधिक रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त डेराराम उर्फ देराजराम के पुलिस थाना बालोतरा पर लूट एवं आर्म्स एक्ट का 01 प्रकरण, थाना धोरीमना पर मारपीट एवं अपहरण का एक प्रकरण, थाना धोरीमना पर मारपीट का एक प्रकरण, थाना कोतवाली पर लूट का एक प्रकरण, थाना झाब पर आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण, थाना खण्डवा मध्यप्रदेश में आर्म्स एक्ट के 01 प्रकरण सहित कुल 06 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त डेराराम फरवरी माह में ही जमानत पर आया है तथा पुनः अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया।अभियुक्त विरन्द्र कुमार के पुलिस थाना बालोतरा पर चोरी का एक प्रकरण दर्ज है। शेष अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व मे आपराधिक प्रकरण दर्ज होना नही पाया गया है विस्तृत जानकारी की जा रही है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *