राजस्थान/बाड़मेर – बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने विधानसभा सत्र के दौरान बाड़मेर विधानसभा संबंधित प्रमुख मुद्दों पर सदन में पैरवी की। दरअसल राज्यपाल अभिभाषण पर जब प्रियंका चौधरी की बारी आई तो सरकार की तारीफ करती नजर आई। और तारीफ के बीच-बीच राज्य सरकार से बाड़मेर विधानसभा संबंधित कई मांगे भी कर डाली।
पीएम श्री विद्यालयों की हो बढ़ोतरी- बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने सदन में कहा कि मेरा क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से विस्तृत है, यहां पर विषम परिस्थितियों के कारण राजकीय विद्यालयों का विकस नहीं हो रहे हैं इसलिए सरकार से अनुरोध करती हूं कि मेरी विधानसभा में पीएम श्री विद्यालयों की बढ़ोतरी की जाए ताकि विद्यालयों का उचित विकास हो सके। विधायक ने यह भी कहा कि पीएम श्री स्कूल योजना बहुत ही बेहतरीन योजनाओं में से एक है, जो शिक्षा के ढांचे को आधुनिकता के साथ विकसित करता है जो की प्रशंसनीय है।
बाड़मेर नगर परिषद का हो विस्तार- बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने सदन में बाड़मेर नगर परिषद विस्तार को लेकर भी सरकार से तथा मंत्री झाबरलाल खार्रा से भी मांग की कि विगत 52 वर्षों से बाड़मेर नगर परिषद का विस्तार नहीं हो रहा है इस वजह से संपूर्ण बाड़मेर शहर का विकास भी बाधित हो रहा है। विधायक ने यह भी दोहराया कि कई क्षेत्रों में नगर परिषद ने पट्टे जारी कर दिए मगर विस्तार अभी भी नहीं हुआ। अगर बाड़मेर नगर परिषद का विस्तार होता है तो बाड़मेर के कई हिस्सों का समूचा विकास होगा।
पेट्रोकेमिकल की स्थापना बाड़मेर में ही हो- राज्यपाल अभी भाषण पर प्रियंका चौधरी ने सदन में कहा कि तेल के भंडार बाड़मेर में है। बालोतरा रिफाइनरी से लाभान्वित हो चुका है इसलिए बाड़मेर में पेट्रोकेमिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना हो, यहां के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। साथ ही साथ विधायक ने स्थानीय युवाओं के रोजगार पर भी पैरवी की।
जल जीवन मिशन योजना में बाड़मेर विधानसभा के साथ हुआ पक्षपात- विधायक प्रियंका चौधरी ने गतसरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि बाड़मेर विधानसभा में भी लोग जल संकट से जूझ रहे हैं मगर केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना से बाड़मेर विधानसभा के नागरिकों को दूर रखना वह भी स्थानीय सरकार की पक्षपात रवैया से जो सरासर गलत है। विधायक ने वर्तमान सरकार से निवेदन किया कि शीघ्र ही इस योजना से बाड़मेर विधानसभा को भी लाभान्वित करें।
सरकार की करी तारीफ- विधायक प्रियंका चौधरी ने सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार की जमकर तारीफ भी की, और अमृत योजना सहित कई योजनाओं से बाड़मेर को लाभान्वित करने पर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
– राजस्थान से राजूचारण