बाड़मेर जिले की अब तो सुध लिजीए हमारी सरकार : स्वरूप सिंह खारा

राजस्थान/बाड़मेर – बाड़मेर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शिव प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा ने बाड़मेर जिले की विभिन्न मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को लेकर कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को अवगत करवाया। जन समस्याओं और विकास को लेकर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम, विधि एवं न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, युवा खेल मंत्री के. के. विश्नोई से मुलाकात की।खारा ने कहा कि डीएनपी क्षेत्र और जिले की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं सहित जिले की अलग-अलग सैकड़ों समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के मंत्रियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही बाड़मेर जिले में नए विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे।

भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा ने बताया कि जयपुर में यूडीएव मंत्री झाबरसिंह खर्रा से बाड़मेर शहर में कई सालों से विकास के कार्य रुक हुए थे। पूर्ववर्ती सरकार व कांग्रेस बोर्ड पर सिवरेज में घोटाला करने का आरोप लगाया। पूरे शहर में सिवरेज का काम नहीं हुआ है और जहां पर काम हुआ है वो पूरी तरीके से टूट गई है। वहीं शहर की टूटी हुई सड़कों सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। पशुपालन एवं डेयरी कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम से मुलाकात की। वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने गायों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। जिसकी जांच करवाई जाए। युवा खेल मंत्री के.के विश्नोई से मुलाकात की, जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल मैदान की ज्उ आवश्यकता है। शिव विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई सरकारी स्कूल जरूर है लेकिन वहां पर खेलने के लिए खेल मैदान नहीं है। मंत्रियों ने आश्वस्त किया है कि पूर्ववर्ती सरकार के घोटालों की जांच करवाई जाएगी सीमावर्ती जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री अविश्नाश गहलोत व जोगाराम पटेल से भी शिष्टाचार मुलाकत की। बॉर्डर डीएनपी इलाके में मूलभूत सुविधाओं कैसे आमजन तक पहुंचाई जाए इसको लेकर चर्चा की और मंत्रियों से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही इन इलाकों में मूलभूत सुविधाओं व विकास के कार्य शुरू करवाएंगे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *