बाड़मेर/राजस्थान- भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से स्टेशन रोड़ की एक होटल पर क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बाड़मेर जिला मुख्यालय तथा जिले के अन्य कस्बों में कार्यरत पाच दर्जन से अधिक मीडियाकर्मियों ने भाग लिया। वार्तालाप का मुख्य उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि वे अपने प्रचार माध्यमों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर सकें।
जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव उद्घाटन सत्र में बाड़मेर में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी साझा करते हुए आमजन को राहत देने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। इसी सत्र में बीएसएफ के डीआईजी विनीत कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर के उपनिदेशक पवन सिंह फौजदार ने कार्यालय की गतिविधियों का ब्यौरा देने के साथ ही “वार्तालाप” के उद्देश्यों पर शानदार प्रस्तुतीकरण दिया।
कार्यशाला के विभिन्न तकनीकी सत्रों में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई। कार्यशाला के अंतिम तकनीकी सत्र के दौरान पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का फीडबैक संकलन किया गया।
– राजस्थान से राजूचारण