बाड़मेर कावड़ यात्रा में संत एवं गणमान्य नागरिक रहेंगे उपस्थित

राजस्थान- महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर का शुभारंभ श्रावण मास के तीसरे सोमवार पाच अगस्त को सुबह आठ बजे चारभुजा मंदिर आजाद चौक से रवानगी होगी इसके हेतु अयोजन कमेटी सदस्यगणो ने सबसे पहले आमंत्रण पत्र संत महात्माओ से आशिर्वाद लेकर शुभारंभ किया। सबसे पहले चंचल नाथ प्राग मठ महंत शभुनाथ सैलानी को आमंत्रण दिया गया इस अवसर पर महंत शभुनाथ महाराज ने आयोजन कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया श्रावण मास के पवित्र महीने में बाड़मेर शहर में पहली बार कांवड़ यात्रा का अयोजन किया जा रहा है सनातन धर्म में खुशी की बात है ऐसे धार्मिक कार्य से हिंदू संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा ऐसे अयोजन प्रतिवर्ष होने चाहिए इस धार्मिक कार्य पर आपस में सभी हिंदू धर्म प्रेमियों का मिलना हो जाएगा और भोलेनाथ के शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक का बड़ा पुण्य का कार्य हो जायेगा।अयोजन कमेटी सदस्यों ने कांवड़ यात्रा आमंत्रण पत्र बाड़मेर शहर में प्रबुद्धजन नागरिकों और शिव भक्तों को दिया इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर कांवड़ यात्रा संयोजक अधिवक्ता राहुल शर्मा ने बताया कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं कांवड़ यात्री को आयोजन कमेटी की और से कांवड़, गंगाजल भरे कलश,भगवा टीशर्ट प्रिंटेड, और दुपट्टे की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

सह संयोजक उगम सिंह सोलंकी ने बताया कांवड़ यात्रा के लिए पंजीयन शुल्क एक सो रूपये रखा गया है शोभा यात्रा संयोजक किशोर भार्गव ने बताया सभी हिंदु धर्म प्रेमी कावड़ यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीयन कराएं इस कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाना है। प्रचार प्रसार मंत्री सुखदेव बजरंगी ने बताया कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले इक्कावन कावड़ियों का पंजीयन अभी तक हो चुका है।

कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार तिवाड़ी ने बताया इस कांवड़ यात्रा में सभी शिव भक्तों का अंशदान आर्थिक सहयोग के रूप में सभी की सह भागीदारी से कराया जा रहा है। शोभा यात्रा संयोजक हरिसिंह राठौड़ ने बताया इस कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले सभी शिव भक्त प्रबुद्धजन नागरिक राजस्थानी वेशभूषा व भगवा वस्त्र धारण कर शामिल होंगे‌। इससे कावड़ यात्रा को भव्यता प्रदान होंगी, आमंत्रण पत्र देने हेतू आयोजन कमेटी पदाधिकारी किशोर भार्गव, एडवोकेट राहुल शर्मा, उगमसिंह सोलंकी, दिलीप तिवाड़ी, हरि सिंह राठौड़, भुरसिंह दोहट, सुखदेव बजरंगी, अशोक चौधरी, जेठमल सोनी, भेराराम माली, भवानी सिंह सोलंकी सहित अनेक शिव भक्त शामिल रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *