बरेली – जिले के शीशगढ़ कस्बे में आज एक जेबकतरे को एक ग्रामीण की जेब काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम व पता
ग्राम भिडिया थाना बहेडी निवासी हीरा लाल बताया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बाजारों से खरीददारी करते समय उनकी जेब कट रही थी। जिसमे भूरा भाई के 6300 तौकीर चौहान के 6500 अतीक के 10700 जहीर के 550 वसीम के 4170 की चोरी कर चुका है आज शुक्रवार को लगने बाले बाजार में ग्रामीण जेबकतरे की फिराक में लग गए जैसे ही वसीम अहमद की जेब से 4170 रु निकले ग्रामीणों ने धर दबोचा
जेब कतरे के पास से एक बिना नम्बर की टीवीएस बाइक भी निकली है। जिसमे शानदार डेक भी लगी है ।
जेबकतरा अपना नाम व पता सही बता रहा है या नही पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली