बाकरगंज मे कूड़ा डालते समय डंपर पलटा, बाल-बाल बचे लोग

बरेली। बाकरगंज डलाबघर मे कूड़ा डालने जा रहा डंपर पलट गया। नगर निगम के कूड़ा वाहन का अचानक संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच सड़क किनारे एक मकान के स्लैब से टकरा गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कोई इसकी चपेट मे नही आया। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची लोगों को गुस्सा शांत कराया। बाकरगंज स्थित डंपर अचानक पानी की पाइप लाइन के गड्डे मे धंस गया। कूड़े का ज्यादा लोड होने की वजह से डंपर एक मार्केट के चबूतरे पर पलट गया। दुकान के बाहर खड़े एक व्यक्ति चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसका इलाज कराया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। डंपर पलटने से आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को घेर लिया। समाजसेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने बताया कि बाकरगंज डलाबघर जाने वाली सड़क लंबे समय से उखड़ी पड़ी है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए है। हाल ही मे इस रोड पर पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था। जिस वजह से सड़क की सूरत और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन कूड़ा लेकर गुजरते हैं। इस वजह से सडक़ और भी खराब होती जा रही है। इस रोड पर जो डंपर पलटा है। इसमें नगर निगम के अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई है लेकिन इसे अभी तक सही नहीं कराया गया है। डलाबघर पर जाने वाले रास्ता पूरी तरह से कीचड़ मे समा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *