पटना/ बिहार- महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा टांरा गांव में महुआ ताजपुर मार्ग पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत ईलाज के दौरान हो गई। मृतक महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा गांव के रामलखन साह की पत्नी बिन्दू देवी थी। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि बुधवार को समाप्त हुई राष्ट्र रक्षा ज्ञान महायज्ञ को देखकर अपने पैदल अपने घर जा रही थी सिंघाड़ा टारा गांव में रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने चार लोगों को धक्का मार दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बिन्दू देवी को डाक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। वहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की दो बेटी नौ माह की खुशी और दो वर्षीय लैला भी जालस्थल पर लोगों को निहार रही थी। जाम की सूचना पर पहुँचे महुआ थाना के दरोगा रामजी राम के ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया। मृतक को पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा बीस हजार एवं स्थानीय मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया गया।मौके पर समाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार मालाकार, लालबाबु साह, दीपक साह, पंकज कुमार, महेश कुमार, कुन्दन कुमार, राजीव राय, पवन कुमार आदि लोगों गहरी शोक संवेदना प्रकट की।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार