फरीदपुर, बरेली। मंगलवार को फरीदपुर मे कंटेनर ने बाइक सवार सिपाही के पिता को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया। आपको बता दे कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के ढकनी निवासी बदरुन हसन पुत्र लतीफ अहमद किसान थे। उनका बेटा साहिल पुलिस मे सिपाही है। मौजूदा समय मे मुरादाबाद मे सिपाही के पद पर तैनात है। बदरुन हसन मंगलवार की सुबह किसी काम के लिए बाइक पर घर से निकले थे। ढकनी पुल के नीचे कंटेनर ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे मे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मौके पर उसका एक पैर भी कट गया। वही घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कंटेनर चालक और परिचालक फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे मे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव