पूँछ (झांसी) पूँछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही टक्कर देने वाला मोटरसाइकिल सवार भी गिरकर बुरी तरह घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार कराया गयाl महिला को झांसी से ग्वालियर रिफर किया गयाl
प्राप्त विवरण के अनुसार कमला देवी 47 पत्नी राम प्रकाश यादव निवासी पूँछ अपने पुत्र के साथ राजमार्ग स्थित केशव दास बगीचा के आगे एक शादी समारोह में गई हुई थीl वह सड़क पार करने लगी इसी दौरान उरई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने उसेटक्कर मार दीl जिसमें वह घायल हो गई तथा मोटरसाइकिल सवार छोटू निवासी एरच रोड पूँछ भी घायल हो गयाl जिसे उपचार के लिए भेजा गयाl जबकि महिला को सर में गंभीर चोट आ जाने से ग्वालियर रेफर किया गया l
रिपोर्ट:दयाशंकर साहू