बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव टिटौली मे बाइक सवार ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की पैर की हड्डी टूट गयी। भीड़ एकत्रित होते देख बाइक बाला फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक टिटौली निवासी शराफत हुसैन ने बताया कि पोता हस्सान राजा उम्र 3 साल अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक से तेज रफ्तार हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल से आ रहे मौसीन पुत्र गुलाम नवी निवासी टिटौली ने बच्चे के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बच्चा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत ही बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक्स-रे मे बच्चे की पैर की हड्डी टूटी पाई गई और शरीर में कई जगह चोटें भी आई है। बच्चे के दादा शराफत हुसैन बाइक सवार मौसीन के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो वह झगड़े पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। शराफत हुसैन ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहुंचकर बाइक सवार आरोपी मौसीन पुत्र गुलाम नवी निवासी टिटौली के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव