बरेली। बांग्लादेश के हालात पर एक मुस्लिम युवक ने देश को लेकर विवादित टिप्पणी की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सएप पर स्टेटस लगाकर उसने कहा कि बांग्लादेश हो गया, अब भारत का नंबर है। आरोपी की हरकत की शिकायत एक्स अकाउंट पर पुलिस से की गई है। सिरौली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। हिंदू संगठन के हिमांशु पटेल ने एक्स अकाउंट पर आरोपी युवक अफसर की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सिरौली निवासी अफसर केयर लैब संचालक है। अफसर ने स्टेटस लगाया कि श्रीलंका हो गया। बांग्लादेश हो गया। अब भारत का नंबर है। आठ हजार करोड़ का हवाई जहाज वैसे तैयार है। झोला भी तैयार है। अंधभक्तों डरा नही रहा हूं। आगाह कर रहा हूं। बांग्लादेश में तो छात्र परेशान थे। हिमांशु ने आरोप लगाया कि आरोपी हिंदुओं को भारत से भागने की खुली धमकी दे रहा है। एक्स अकाउंट पर की गई शिकायत में हिमांशु ने सीएम ऑफिस, डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी जोन, आईजी रेंज, बरेली पुलिस को टैग किया है। एसएसपी ने सिरौली पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।।
बरेली से कपिल यादव