बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे सिर मुड़वाकर किया विरोध

बरेली। बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे शुक्रवार को अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के लोग सेठ दामोदर स्वरूप पार्क चौकी चौराहे पर एकत्र हुए। यहां समिति के संरक्षक अनिल मुनि ने अपने सिर के बाल मुड़वाकर बांग्लादेश में मृत हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ कराया। यज्ञ के बाद चौकी चौराहे से पैदल मार्च करते हुए सभी कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने के साथ ही मुड़वाए गए सिर के बाल भारत में बांग्लादेश के राजनायिक को विरोध स्वरूप भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से सभी ने भारत सरकार द्वारा कूटनीतिक प्रक्रिया के साथ बांग्लादेश सरकार के समक्ष रोष प्रकट करने, भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों का सत्यापन करवाकर उन्हें भारत से निष्कासित करने, हिंदुओं के संहार को संरक्षण देने वाले बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद युनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लिए जाने की मांग की गई। नोबेल पुरस्कार वापस लेने के लिए संस्था की ओर से एक ज्ञापन नोबेल कमेटी को भी भेजा जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से आचार्य संजीव गौड़, सच्चिदानंद, दीपक पाठक, भास्कर मिश्रा, संजीव कुमार अवस्थी, विष्णुदेव पाठक, पंकज अग्रवाल, लवलीन कपूर, पंकज कक्कड़, शिवा कक्कड़, पुनीत मेहरोत्रा, संजय कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, सचिन कक्कड़, निकेत शर्मा, यशस्वी शर्मा, रजत अग्रवाल, पंडित आदित्य शर्मा, प्रदीप कुमार रस्तोगी, हर्ष अग्रवाल, अमित राठौर, संजय तजवानी, भास्कर मिश्र आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *