बरेली। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के हालात पर भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कट्टरपंथी लैब संचालक अफसार पुत्र नबी अहमद निवासी रामपुर को गुरुवार को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस्लामिक कट्टरपंथी अफसर नबी सिरौली कस्बे मे वह पैथोलॉजी लैब संचालित करता है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बिगड़े हालात और वहां हो रही हिन्दू विरोधी हिंसा से बरेली का कट्टरपंथी अफसर नबी खुश था और सोशल मीडिया पर जहरीले पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का होने की बात लिखी थी। सोशल मीडिया पर अफसर नबी की करतूत हिन्दू संगठनों को पता लगी तो रोष व्याप्त हो गया और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद गुरुवार को अफसार निवासी ग्राम मिलक थाना शाहबाद जिला रामपुर को कस्बा सिरौली मे शेखू मियां की कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सांप्रदायिक माहौल एवं सद्भाव बिगाड़ने, आइटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव